पुस्तक मेला : युवाओं में दिखा पुस्तकों के प्रति आकर्षण
नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व पुस्तक मेले के तीसरे दिन खासा चहल-पहल रही। सोमवार को कार्यदिवस होने पर भी सुबह से ही बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों की भीड़ से यह बात साफ दिखी कि आज भी पुस्तकों के प्रति लोगों में जबर्दस्त आकर्षण बना हुआ है।
मेले के थीम पैवेलियन में बच्चों व युवाओं की भीड़ पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी उत्सुकता दर्शा रही है। ‘मेरी पुस्तकों के शब्द, ज्ञान मुझे घुमक्कड़ी से मिले हैं।’ ये विचार लेखक मंच पर आयोजित हुए पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने व्यक्त किए। महिलाओं को दाल-चावल की जगह पुस्तक मेले में पुस्तकें ढोते देखना उनके लिए सुखद अनुभूति थी।
इस अवसर पर मृदुला सिन्हा की पुस्तक ‘सामाजिक सरोकार’ के अंग्रेजी अनुवाद ‘रिफ्लेक्शन’, डॉ. बल्देव शर्मा की पुस्तक ‘राष्ट्रीय चेतना के विविध आयाम’, डॉ. कमल किशोर गोयनका द्वारा लिखित पुस्तक ‘अभिमन्यु अनत काव्य रचनावली’, नंदकिशोर पाण्डेय की पुस्तक ‘संत साहित्य की समझ’ तथा रमेश पतंगे की पुस्तक ‘महामानव अब्राहम लिंकन’ का लोकार्पण हुआ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष, डॉ. बल्देव भाई शर्मा ने पुस्तक मेले की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि ज्ञान पिपासा आज भी जिंदा है और ज्ञान कुंभ में डुबकी लगाकर लाखों पाठक लाभान्वित हो रहे हैं।
आज विदेशी मंडप में बने इवेंट्स कॉर्नर पर रायल कॉलिन्स पब्लिशिंग हाउस (कनाडा) द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन हुआ, जिसमें डायनामिक्स ऑफ साईकोलॉजिकल गोल, बेल्ट एंड रोड, चीन में एचआईवी, आंकड़ों के पीछे का सच, चीन के आर्थिक विकास की गाथा, अ स्टडी ऑफ मोहिस्ट लॉजिक, चीन में उद्यम-विकास और कु योउ योउ पुस्तकें शामिल थीं।
थीम मंडप में दिल्ली थिएटर समूह के कुमार वीर भूषण तथा उनके समूह द्वारा ‘जीवन हमारा जिम्मेदारी हमारी’ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसका निर्देशन बबलू झा ने किया तथा आयोजन बाबू शिवजी राय फाउंडेशन द्वारा किया गया। नाटक में कलाकारों ने पर्यावरण प्रदूषित होने के कारणों को प्रस्तुत किया।
बच्चों के लिए बने रोमांचक बाल मंडप में दिनभर बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए गए, जिनमें अनेक विद्यालयों तथा स्वयंसेवी संगठनों से आए बच्चों ने भाग लिया। मंडप में एमिटी यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा ‘यूथ पार्लियामेंट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने ‘इंटरलिंकिंग ऑफ रिवर्स’ विषय पर परस्पर संवाद किया। इसी मंडप में जागो टीन्स द्वारा ‘कठपुतली’ कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को रेडियो एक्टिव रेडिएशन के बारे में बताया गया।