Uncategorized
एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को मिला 2,265 करोड़ रुपये का आर्डर
मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)| एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर और वॉटर एंड एफ्लूएंट ट्रीटमेंट कारोबारों को संयुक्त रूप से तीन ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, और कंस्ट्रक्शन) ऑर्डर मिले हैं, जिनका मूल्य 2,265 करोड़ रुपये है। कंपनी ने सोमवार को नियामकीय फाइलिंग में यह जानकारी दी। बीएसई फाइलिंग के मुताबिक, यह ऑर्डर आंध्र प्रदेश कैपिटल राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एपीसीआरडीए) ने दिया है।
फाइलिग में कहा गया, यह परियोजना अमरावती शहर को अत्याधुनिक अवसंरचना प्रदान करेगी, जिसमें लचीले और कठोर फुटपाथ के साथ चौड़ी सड़कें, जिसमें साइकिल ट्रैक, साइड वॉक, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग और आईसीटी सुविधाएं होंगी।