वर्चुअल गेम खेलने की दीवानी 20 साल की लड़की वीडियो गेम से करेंगी शादी
फ्लोरिडा। फ्लोरिडा की रहने वाली एक 20 साल की लड़की को वीडियो गेम टेट्रिस से प्यार हो गया है। लड़की का कहना है कि वह अब इसी से शादी करेगी। लड़की का नाम नूरूल महजाबीन हसन है।
नूरूल ने कहा कि वह 2016 से टेट्रिस गेम के साथ गहरे रोमांटिक रिश्ते में हैं। उसे इस गेम के साथ ही रोमांच और खुशी महसूस होती है। वह दिन में 12 घंटे अलग-अलग डिवाइस पर यह गेम खेलने में ही गुजार देती है इसलिए वह इसी के साथ शादी करना चाहती है।
लड़की ने कहा कि उसके घर पर ज्यादातर सामान भी इसी गेम से जुड़े हैं। जैसे वह टेट्रिस की ही टीशर्ट पहनती है। तो उसके घर के कुशन, लैंप, नेकलेस, मैगनेट पर भी टेट्रिस का निशान है। शादी के लिए नूरूल के बड़ा समारोह आयोजित करेगी और उसमें सभी दोस्तों को बुलाएगी।
दरअसल फ्रैक्टल उन लोगों को कहते हैं, जिन्हें किसी इंसान की जगह किसी वस्तु से प्यार हो जाता है। नूरूल कहती हैं कि मैं टेट्रिस से बेहद प्यार करती हूं। उससे जुड़ाव महसूस करती हूं। मैं उसी से शादी करूंगी, लेकिन स्नातक की परीक्षा पास करने
के बाद।