AMU से पीएचडी कर रहा छात्र हिज्बुल मुजाहिदीन में भर्ती, AK-47 के साथ डाली फोटो
सरकार कश्मीर में आतंकी बन चुके युवाओं को मुख्यधारा में लाने की कोशिश में लगी है और इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के एक छात्र की तस्वीर वायरल हो रही है। उसकी यह तस्वीर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल होने की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पीएचडी स्कॉलर इस छात्र का नाम मुनान बशीर वानी है और यह एएमयू में एप्लाइड जियोलॉजी में पीएचडी कर रहा था। वह कश्मीर के पुलवामा में लोलाब का रहने वाला है।
26 वर्षीय वानी को तीन दिन पहले घर जाना था लेकिन उसने घर पर कोई खबर नहीं दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वानी पिछले पांच साल से एएमयू में रह रहा था, वहां उसने एमफिल की डिग्री भी ली। रविवार को ही वानी के परिवार की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की।
रविवार को वानी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है जिसमें वो हाथ में एके 47 लिए खड़ा नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ यह भी लिखा है कि उसने 5 जनवरी को हिज्बुल ज्वाइन कर लिया। हालांकि, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि अभी व्यक्ति की आतंकी बनने की पुष्टि नहीं की जा सकती। जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह फोटोशॉप भी हो सकती है। पुलिस ने कहा कि स्कॉलर 3 जनवरी से लापता था, उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली पता चल पाई है।