सिनेविस्टा में लगी आग से ‘हासिल’ का सेट प्रभावित नहीं : वत्सल सेठ
मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)| सिनेविस्टा स्टूडियो में शनिवार को लगी आग के बारे में जानकारी देते हुए अभिनेता वत्सल सेठ ने कहा कि आग के कारण ‘हासिल’ का उनका सेट प्रभावित नहीं हुआ।
सिनेविस्टा स्टूडियो के मालिक पूर्व अभिनेता प्रेम किशन और उनके फिल्म निर्माता बेटे सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा हैं। सिद्धार्थ ने रविवार को कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया और हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
वत्सल खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि वह उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे।
उन्होंने कहा, मैं मढ़ द्वीप पर शूटिंग कर रहा था और आग के कारण हमारे धारावाहिक ‘हासिल’ का सेट प्रभावित नहीं हुआ। लेकिन हमारे सेट से सटा बेपनाह का सेट आग के कारण पूरी तरीके से बर्बाद हो गया।
वत्सल ने कहा, अपने सहयोगी कलाकारों और दल के माध्यम से जानकर मेरे दिल को ठंडक पड़ी कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मैं वास्तव में कलर्स चैनल के लिए काफी दुखी हूं, जो धारावाहिक का प्रसारण करता है। यह पूरी टीम के लिए एक बहुत बड़ा धक्का है।
उन्होंने कहा, मैंने 2015 में सिनेविस्टा के लिए ‘एक हसीना थी’ शूट किया था और वही सेट बर्बाद हो गया। इसी के साथ सेट से जुड़ी काम से संबंधित गतिविधियां भी जलकर खाक हो गईं।
कई सालों से सिनेमा और टीवी के लिए काम कर रहे वत्सल को लगता है कि अब शूटिंग के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन करने का समय है।
उन्होंने कहा, हम खतरे को गंभीरता से नहीं लेते या फिर हम विशेषकर आग से होने वाले नुकसान के जोखिम से वाकिफ नहीं हैं।
वत्सल ने कहा, मुझे याद है जब मैं अजय देवगन सर के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय जहाज पर शूट कर रहा था। उस वक्त मैं ‘यू मी और हम’ के निर्देशन में बतौर सहायक जुड़ा था। वहां आग से संबंधित सुरक्षा मानक काफी कड़े और अनुल्लंघनीय थे। जिस तरह से हमने मुंबई में पब में देखा, उस तरह की दुर्घटना का वहां कोई सवाल नहीं था।
वत्सल शूटिंग के लंबे घंटों और सीमित स्थान के बारे में चिंतित हैं जहां टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग की जाती है।
उन्होंने कहा, हम कार्य की शर्तो की अनदेखी कर शूटिंग करते रहते हैं। अन्य तबाही होने से पहले हमें हमारे कार्य स्थलों पर सुरक्षा उपायों के प्रति संजीदा होना होगा।