कभी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाता था ये बैट्समैन, अब हैं बैसाखियों के सहारे
श्रीलंका क्रिकेट में सनथ जयसूर्या बड़ा नाम है। एक दौर था जब सनथ जयसूर्या की बल्लेबाजी डंका पूरे विश्व में बोलता था।
90 के दर्शक में 15 ओवर में सनथ जयसूर्या का बल्ला गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटता था लेकिन आज वहीं खिलाड़ी जिंदगी ऐसे मोड़ पर है जहां शायद केवल दूसरों के सहारे आगे बढऩे की जुगत है, दरअसल श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रहे सनथ जयसूर्या इन दिनों,अपने पैरों पर चल भी नहीं पा रहे।
कभी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले जयसूर्या घुटनों की समस्या से पीडि़त हैं और उन्हें चार कदम चलने के लिए भी बैसाखियों का सहारा लेना पड़ा रहा है। श्रीलंकाई अखबार सीलोन टुडे की खबर के मुताबिक, जयसूर्या के घुटनों का मेलबर्न में ऑपरेशन होना है।
इसके लिए जनवरी के शुरुआती हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं. अखबार के मुताबिक, जयसूर्या को ऑपरेशन के बाद पूरी तरह ठीक होने में करीब एक महीने का वक्त लग सकता है और इसके बाद ही पता चल पाएगा कि वह अपने पैरों पर चल सकते हैं या नहीं।
हालांकि बढ़ती उम्र के कारण जयसूर्या का प्रदर्शन दिन ब दिन ढलता रहा और आखिरकार 2011 में उन्होंने संन्यास ले लिया। इसके बाद वह क्रिकेट बोर्ड से जुड़ गए और दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन रह चुके हैं। मैदान के बाहर श्रीलंका के पूर्व कप्तान विवाद में फंस चुके हैं।