दिल्ली में ‘बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट’ की धमाकेदार वापसी
नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| एशिया का सबसे बड़ा बॉलीवुड म्यूजिक फेस्टिवल, गाना बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट (बीएमपी) के दूसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी कर रहा है। इससे पहले वर्ष 2016 में इसने जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इसमें बेनी दयाल और फंक्टु एशन एफटी द हॉर्न फ्लेमक्सा, रिचा शर्मा, गुरु रंधावा, पैपॉन, नूरान सिस्टेर्स, रफ्तार, सचिन जिगर सहित कई अन्य का गाना बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट के दूसरे सीजन में प्रस्तुत होगा।
गाना बीएमपी का आयोजन इवेंट कैपिटल (लक्ष्य मीडिया ग्रुप की एक कंपनी) और टीएम टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा किया जा रहा है।
दूसरा सीजन पहले की तुलना में और अधिक भव्य होगा। इसमें सूफी, पंजाबी, कॉमर्शियल बॉलीवुड, इंडी.पॉप, फंक, रॉक कव्वावली जैसी मशहूर संगीत विधाओं में लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस होती हैं।
इसमें बॉलीवुड म्यूजिक के कई और रंग भी होते हैं। गाना बीएमपी के दूसरे सीजन में, बॉलीवुड संगीत के प्रशंसकों को 50 से अधिक कलाकारों को देखने का मौका मिलेगा।
गायक, कंपोजर पैपॉन ने कहा, मैं गाना बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं। दिल्ली की मेरे दिल में खास जगह है और मैं राजधानी में मेरे फैन्स के लिए परफॉर्म करने के लिए बेताब हूं।
गायक गीतकार और कंपोजर बेनी दयाल ने कहा, यह पहली बार है जब मैं बीएमपी में परफॉर्म करूंगा। यह बहुत अनूठा और रोचक आइपी है जिसे इवेंट कैपिटल एवं टीएम टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा तैयार किया गया है। यह दिल्लीं में परफॉर्म करने का एक बेहतरीन आनंद होगा।
तारसेम मित्तल (संस्थापक, टीएम टैलेंट मैनेजमेंट) ने कहा, दिल्ली में हमारे पहले सीजन से हमें जो प्रतिक्रिया मिली, वह बहुत शानदार था। यही कारण है कि हम यहां धमाके के साथ वापस आ रहे हैं।