हिंदू संगठन ने यौन शोषण के आरोपी गायक को ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया
हैदराबाद, 3 जनवरी (आईएएनएस)| यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार तेलुगु गायक गजल श्रीनिवास को ग्लोबल हिंदू हैरिटेज फाउंउेशन एवं सेव टेंपल्स ऑर्गेनाइजेश ने अपने ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया है। गायक पर एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष वेलगापुडी प्रकाशराव ने बुधवार को बताया कि निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से श्रीनिवासन को निलंबित करने का फैसला लिया है। अमेरिका से एक वीडियो संदेश के जरिये उन्होंने कहा कि वे अपने भारत कार्यालय में यौन शोषण के आरोप को लेकर हैरान व सदमे में हैं।
उन्होंने कहा, हम किसी अधिकार के दुरुपयोग या नैतिक आचार के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करते हैं।
राव ने बताया कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए 2006 में प्रवासी भारतीय समूह की ओर दोनों संगठनों की स्थापना की गई थी। उनका मुख्य उद्देश्य मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराना और उच्च नैतिकता व नैतिक सिद्धांतों को बनाए रखा था।
गजल श्रीनिवास, जिनका असली नाम केसिराजू श्रीनिवास है, को हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था। महिला सेव टेंपल्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा संचालित ‘अलयवाणी’ वेब रेडिया में बतौर जॉकी कार्यरत है।
श्रीनिवास ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह महिला के साथ हमेशा अपनी बेटी जैसा बर्ताव करते थे। अदालत ने उन्हें 12 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एक कार्यक्रम में सबसे ज्यादा 76 भाषाओं में गाने के लिए 51 वर्षीय गायक का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।