Uncategorized

एप्पल ने एप डेवलपमेंट स्टार्टअप बड्डीबिल्ड का किया अधिग्रहण

सैन फ्रांसिस्को, 3 जनवरी (आईएएनएस)| एप्पल ने कनाडा की स्टार्टअप बड्डीबिल्ड का अधिग्रहण किया है, जो आईओएस डेवलपर्स के लिए इंटीग्रेशन और डीबगिंग टूल के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करनेवाला एक प्लेटफार्म है।

बड्डीबिल्ड ने बुधवार को एक बयान में कहा, हम यह साझा करते हुए उत्साहित हैं कि बड्डीबिल्ड की टीम पूरे आईओएस समुदाय के अद्भुत डेवलपर टूल्स के निर्माण के लिए एप्पल के एक्सकोड इंजीनियरिंग समूह में शामिल हो गई है।

कंपनी ने कहा कि उसका कार्यालय वेंकुवर में ही रहेगा, जो डेवलपर और इंजीनियरिंग प्रतिभा का एक बड़ा केंद्र है।

कंपनी ने कहा, बड्डीबिल्ड सेवा वर्तमान ग्राहकों के लिए चालू रहेगी, ताकि वे बड्डीबिल्ड डॉट कॉम के माध्यम से आईओएस एप्स का निर्माण कर सकें और परीक्षण कर सकें।

यह स्टार्टअप अब नए ग्राहकों को स्वीकार नहीं कर रहा है।

कंपनी ने कहा, वर्तमान का ‘फ्री स्टार्टर’ प्लान और एंड्रायड एप्प डेवलपमेंट 1 मार्च 2018 से बंद हो जाएगा।

टेकक्रंच के मुताबिक, बड्डीबिल्ड अब एप्पल के आईओएस, मैकओएस और टीवीओएस के डेवलपमेंट टूल्स का सूइट एक्सकोड के लिए काम करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close