चुनावी बांड से आएगी पारदर्शिता : जेटली
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि चुनावी बांड से राजनीतिक चंदे की वर्तमान प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने लोकसभा को बताया कि ये ब्रांड केवल पंजीकृत राजनीतिक दल को ही दिए जा सकते हैं।
जेटली ने कहा, पारदर्शिता का तत्व यह है कि जो दानदाता इन बांड को खरीदेंगे, उनके बैलेंस शीट से पता चल जाएगा कि उन्होंने इनकी खरीद की है। राजनीतिक दल चुनाव आयोग के पास अपना र्टिन दाखिला करेंगे और सामूहिक रूप से प्राप्त बांडों की जानकारी भी देंगे।
मंत्री ने कहा, इसलिए, इससे दानदाताओं से एक नंबर का धन राजनीतिक दलों को प्राप्त होगा और पारदर्शिता आएगी।
जेटली ने कहा कि जब चंदे की रकम नकदी में दी जाती है तो धन के स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती। दानदाता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती, कहां ये खर्च किए गए, इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिलती। इसलिए चुनावी बांड से वर्तमान प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।
सरकार ने इस साल के बजट में राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद चंदे को रोकने के लिए चुनावी बांड की घोषणा की थी।