भारत का मसाला निर्यात 24 फीसदी बढ़ा
कोच्चि, 2 जनवरी (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष (2017-18) के शुरुआती छह महीनों में भारत का मसाला निर्यात पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब चौबीस फीसदी बढ़ा है। भारत ने वर्ष 2017 के अप्रैल से लेकर सितंबर तक 5,57,525 टन मसाले का निर्यात किया है, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के आंकड़े 450,700 टन से 23.70 फीसदी ज्यादा है। हालांकि देसी मुद्रा रुपये के मूल्य में पिछले साल के मुकाबले निर्यात में महज 1.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की आरंभिक छमाही में भारत ने 8,850.53 करोड़ रुपये का मसाला निर्यात किया है, जबकि पिछले साल की संगत अवधि में यह आंकड़ा 8,700.15 करोड़ रुपये था।
डॉलर के मूल्य में 2017-18 की प्रथम छमाही में 1,3739.7 लाख डॉलर का मसाला निर्यात हुआ था, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,2999.6 लाख डॉलर का निर्यात हुआ था।
मसाला बोर्ड के अध्यक्ष ए. जयतिलक ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक बाजारों में भारतीय मसालों की गुणवत्ता में इजाफा होने से मिर्च, जीरा, हल्दी, इलायची, लहसुन और पुदीना की मांग सबसे ज्यादा हुई है।
उन्होंने कहा, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता व दुनियाभर के देशों में सुरक्षा संबंधी सख्त कानूनों से भारत से मसालों व मसाला उत्पादों के निर्यात में लगातार इजाफा हो रहा है।
विदेशी बाजारों में मांग तेज होने से भारत ने सबसे ज्यादा मिर्च का निर्यात किया है, जोकि 2,35,000 टन है, जिसका मूल्य 2,125.90 करोड़ रुपये है। इसके बाद देश से 1,324.58 करोड़ रुपये का 79,460 टन जीरे का निर्यात 2017 के अप्रैल से सितंबर तक हुआ।