शेयर बाजारों में सपाट कारोबार, सेंसेक्स 0.49 अंक गिरा
मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को सपाट कारोबार दर्ज किया गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.49 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 33,812.26 पर और निफ्टी 6.65 अंकों की तेजी के साथ 10,442.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 100.8 अंकों की तेजी के साथ 33,913.55 पर खुला और 0.49 अंकों की गिरावट के साथ 33,812.26 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,964.14 के ऊपरी और 33,703.37 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (3.16 फीसदी), ओएनजीसी (2.36 फीसदी), कोल इंडिया (1.46 फीसदी), एनटीपीसी (1.33 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (1.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -भारती एयरटेल (2.24 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक(1.35 फीसदी), मारुति (1.24 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.01 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.91 फीसदी)।
वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 110.36 अंकों की गिरावट के साथ 17,725.47 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 121.72 अंकों की गिरावट के साथ 19,158.24 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 42 अंकों की तेजी के साथ 10,477.55 पर खुला और 6.65 अंकों या 0.06 फीसदी तेजी के साथ 10,442.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,495.20 के ऊपरी और 10,404.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें धातु (0.63 फीसदी), बिजली (0.32 फीसदी), औद्योगिक (0.13 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.09 फीसदी) और वाहन (0.09 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -रियल्टी (0.95 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.73 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.66 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.57 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.43 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,119 शेयरों में तेजी और 1,729 में गिरावट रही, जबकि 106 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।