Uncategorized

दक्षिण कोरिया की कंपनियां 5जी में 9 अरब डॉलर निवेश करेंगी

सियोल, 1 जनवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स नए साल 2018 में पांचवी पीढ़ी के नेटवर्क यानी 5जी में 9.36 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। उनके इस निवेश का मकसद उच्च गुणवत्ता व तीव्रता वाली सेवा मुहैया करवाने के लिए मोबाइल नेटवर्क की मजबूत नींव डालना है। समाचार एजेंसी ‘होनहप’ के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के विज्ञान मंत्रालय, आईसीटी और तीन मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाता-एसके टेलीकॉम कंपनी, केटी कॉरपोरेशन और एलजी यूप्लस इंक ने 2019 में 5जी को व्यावसायिक संचालन शुरू करने की योजना बनाई है। साथ ही, 2020 तक पूरे देश में आधारभूत संरचना तैयार करने की योजना है।

कंपनियों की ओर से मौजूदा 4जी से तेज व स्थायी डाटा प्रोसेसिंग के लिए 5जी में तीन-चार साल में निवेश किया जाएगा।

कारोबारियों के मुताबिक, सुपर हाईस्पीड नेटवर्क सर्विस 2018 में शुरू करने में अनुमानित लागत 18.74 अरब डॉलर आएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close