महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 8 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)| प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की वाहनों की बिक्री में दिसम्बर में आठ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें निर्यात किए गए वाहन भी शामिल हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एमएंडएम एक मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसने कुल 39,200 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के दिसंबर में कुल 36,464 वाहनों की बिक्री हुई थी।
समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू बिक्री के आंकड़ों में 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 36,979 वाहनों की रही, जबकि साल 2016 के समान माह में यह आंकड़ा 34,411 वाहनों का था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के निर्यात में आठ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और कुल 2,221 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2016 के दिसम्बर में कपनी ने कुल 2,053 वाहनों का निर्यात किया था।
कंपनी के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वधेरा ने कहा, दिसम्बर में हमारे वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 24 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। हम विशेषकर एमएचसीवी सेगमेंट में चल रहे हमारे मजबूत प्रदर्शन से उत्साहित हैं, जो अर्थव्यवस्था में तेजी का सूचक है।