सेमीकंडक्टर की वैश्विक बिक्री 2018 में बढ़ेगी
सियोल, 1 जनवरी (आईएएनएस)| सेमीकंडक्टर की वैश्विक बिक्री में 2018 में वृद्धि होने की उम्मीद है, लेकिन इसकी रफ्तार पिछले साल की तुलना में कम रहने का अनुमान लगाया गया है। उद्योग ट्रैकर की एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में कहा गया कि वित्तीय सेवाएं कंपनी आईएचएस मार्किट के मुताबिक, डायनेमिक रैंडम एक्सेस मेमोरी (ड्रम) का वैश्विक बाजार पिछले साल 72.2 अरब डॉलर का था, जोकि साल 2016 की तुलना में 74 फीसदी अधिक रहा। साल 2016 में यह 41.5 अरब डॉलर रहा था।
रिपोर्ट में कहा गया, ड्रम की मांग बढ़कर 84.4 अरब डॉलर तक हो सकती है, जो 2017 की तुलना में 16.9 फीसदी अधिक होगी।
आईएसएस मार्किट ने अनुमान लगाया है कि ड्रम के अलावा एनएएनडी फ्लैश मेमोरी चिप्स के मांग में भी साल-दर-साल आधार पर साल 2018 में 10 फीसदी की वृद्धि देखने को मिलेगी और यह 59.2 अरब डॉलर का होगा। इसमें कहा कि जरूरत से ज्यादा उत्पादन के कारण नए साल में इस प्रकार के चिपों की कीमतों में गिरावट हो सकती है।
साल 2017 में एनएएनडी फ्लैश चिप्स का बाजार 46.2 फीसदी बढ़कर 53.8 अरब डॉलर का था, जबकि इसके पिछले साल यह 36.8 अरब डॉलर का था।