जीवनशैली

दिखना है स्लिम तो अपनाएं भारतीय परिधान, कॉटन से बचें सिल्क पहनें

नई दिल्ली। ठण्ड के मौसम में हर एक व्यक्ति का वजन बढ़ जाता है। इसकी वजह इस मौमस में बहुत अच्छा खाना होता है और आराम भी अधिक होता है। ऐसे में वजन का बढ़ना लाजमी हैं। ऐसे में अगर आपका वजन बढ़ गया है और आप खुद को मोटा महसूस करती हैं। अपने फिगर को लेकर भी काफी सचेत रहती हैं तो ये कुछ खास टिप्स को अपनाकर अपने को दुबला-पतला दिखा सकती हैं।

स्मार्ट कुर्ते का करें इस्तेमाल : ठण्ड में आप रोजाना जिम नहीं जा सकती हैं तो ऐसे कपड़ों को यूज करें कि कि पतला दिखें। आप सबसे अधिक इस्तेमाल कुर्तों का करती हैं। इसलिए इस मौसम में लंबे और फिटिंग कुर्ते पहनें। इससे आप पतली दिखेंगी। नीचे की ओर कट जरूर रखें। इससे भी मोटापा छिप जाता है।

कॉटन से बचें, सिल्क साड़ी पहनें : मोटापा होने पर महिलाओं को सूती और सिंथेटिक साडिय़ों को पहनने की जगह सिल्क की साडिय़ां पहननी चाहिए। यह सॉफ्टस होती हैं। इस कारण शरीर पर आसानी से फिट हो जाती हैं। जिससे आपका मोटापा छिप जाता है।

इस तरह चुनें ब्लाउज : अगर आप अपनी पसंद की साड़ी पहन रही हैं, तो ब्लाउज के मामले में विशेष सतर्क रहें। ब्लाउज की लंबी स्लीव्ज और एम्ब्रॉयडरी आपके अतिरिक्त वजन को छिपा सकती हैं। इसके अलावा आप ज्वैलरी और एसेसरीज की भी मदद ले सकती हैं। लेकिन इसको हमेशा नहीं पहना जा सकता है। इसलिए कोशिश करें कि बीच-बीच में डाइट और जिम से वजन भी कम हो जाए।

प्रिंटेड सलवार पहनें : अगर अपका वजन ज्यादा है तो आपको नियमित तौर पर सलवार कमीज पहनना चाहिए। इसमें कमीज तो किसी भी कलर या प्लेन में रखें लेकिन सलवार का खास ध्यान रखें। इससे पैरों की मोटाई छिप जाती है। इसके लिए आप लूज प्रिंटेड सलवार को चुनें। यह काफी यूजफुल होता है।

वन पीस पहनें : अगर आपकी कमर पर अधिक फैट है तो अनार कली पैटर्न पर वन पीस पहन सकती हैं। यह न केवल पहनने में आरामदायक होता है बल्कि इसमें वजन भी छिप जाता है।

बालों की चोटी बनाएं : आपका वजन कपड़े के साथ चेहरे से भी कम किया जा सकता है। इसके लिए आपको बालों की लंबी चोटी बनानी चाहिए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close