Uncategorized

केंद्र, राज्यों को स्वास्थ्य सेवा में ज्यादा निवेश करना चाहिए : वेंकैया नायडु

कोलकाता, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने केंद्र व राज्य सरकारों से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में ज्यादा निवेश करने व लोगों को स्वास्थ्य बीमा कराने के लिए शिक्षित करने का आग्रह किया है। नायडू ने शनिवार को कहा कि समुचित चिकित्सकीय सेवा वक्त की जरूरत है और देश में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए निजी क्षेत्र में निवेश और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।

अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इंडिया ओरिजिन (एएपीआई) की ओर से आयोजित 11वें ग्लोबल हेल्थकेयर समिट में नायडु ने कहा, केंद्र और राज्य सरकारों को साथ मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में अवश्य ज्यादा खर्च करना चाहिए। भारत में कई लोग बीमा की लागत को लेकर चिंतित रहते हैं लेकिन स्वास्थ्य बीमा बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा, हम सबको सेवा पर ध्यान देना चाहिए। चिकित्सा सेवा भारत में वक्त की जरूरत है। चिकित्सा क्षेत्र में काफी तरक्की हुई है लेकिन अभी भी भारत इस क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। केंद्र स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन दे रहा है।

उप राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के भविष्य में मेडिकल टूरिस्ट सेंटर बनने की संभावना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा देश की बड़ी आबादी के लिए सुलभ व खर्च वहन करने योग्य होनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close