Uncategorized

रिंगो स्टार, बैरी गिब को मिलेगा नाइटहुड सम्मान

लंदन, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| बीटल्स ड्रमर रिंगो स्टार और द बी गीस के बैरी गिब ब्रिटिश दिग्गजों के अलावा महारानी एलिजाबेथ से नाइटहुड्स सम्मान पाने वालों की सूची में शामिल हैं। इन्हें नए साल पर सालाना सम्मान मिलेगा। बीबीसी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, गायक-गीतकार बैरी ने कहा कि संगीत और दान के प्रति उनके नाइटहुड पर वह बहुत नम्र और गर्वित हैं।

वर्ष 2002 में अपने दिवंगत भाई और बैंड-मैट्स, मौरिस और रॉबिन के साथ सीबीए (ब्रिटिश साम्राज्य का आदेश) बनाने पर बैरी ने कहा, यह जितना उनका है, उतना मेरा भी है। यह जादू, चमक और भीड़ मेरे जीवन की समाप्ति तक मेरे साथ रहेगी।

वर्ष 1977 में सबसे ज्यादा बिकने वाले ‘सेटरडे नाइट फीवर’ साउंडट्रैक की सफलता से पहले बी गीस बैंड का निर्माण 1960 के दशक में मैनचेस्टर में हुआ और इसने सफलता का स्वाद चखा था।

मनोरंजन जगत से इतर कई अन्य श्रेणियों में लोगों को यह सम्मान दिया जाएगा।

अन्य दिग्गज संगीतकार जिन्हें यह सम्मान दिया जाएगा, उनमें रॉड स्टीवर्ट, माइक जैगर, एलटॉन जॉन और रे डेविस शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close