बजट सत्र में तय होगा अन्नाद्रमुक सरकार का भविष्य : दिनाकरन
चेन्नई, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| तमिलनाडु में आर. के. नगर विधानसभा उपचुनाव में जीतकर आए टी. टी. वी. दिनाकरन ने शुक्रवार को दावा किया कि अगले साल फरवरी-मार्च के दौरान बजट सत्र के दौरान प्रदेश में अन्नाद्रमुक सरकार का भविष्य तय हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी जिसपर हुए उपचुनाव में दिनाकरन बतौर निर्दलीय उम्मीदवार भारी मतों से विजयी हुए हैं। दिनाकरन को विधानसभाध्यक्ष पी. धनपाल ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई।
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनको समर्थन देने वाले 19 विधायकों को अयोग्य करार देने के खिलाफ दायर मामले में उच्च न्यायालय का आदेश जनवरी के अंत तक आ जाएगा, जिसके बाद फरवरी या मार्च में शक्ति परीक्षण होगा।
दिनाकरन का दावा है कि सत्ताधारी अन्नाद्रमुक के अधिकांश विधायकों का उनको समर्थन प्राप्त है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा, शक्ति परीक्षण के दौरान हमारे स्लीपर सेल काम करेंगे और जन विरोधी विश्वासघाती सरकार के शासन का अंत होगा।
मुख्यमंत्री ई. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम एवं कुछ मंत्रियों की आलोचना करते हुए उन्होंने खुद को ‘असली अन्नाद्रमुक’ का प्रतिनिधि बताया और कहा कि पार्टी का काडर जेल में सजा भुगत रहीं नेता वी. के. शशिकला की अगुवाई में उनके साथ हैं।
दिनाकरन ने कहा कि उन्होंने दिवंगत नेता जयललिता के नाम पर लोगों से वोट मांगे थे और उनके अच्छे कार्यो को जारी रखने के लिए उन्हें भारी जनादेश मिला।
सत्ताधारी अन्नाद्रमुक पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, वे (भाजपा) आपको चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम दिला सकते हैं, लेकिन जनता से वोट नहीं दिला सकते।