Uncategorized
गीतों को फिर से रचा जाना अच्छा : गीताज बिंद्राखिया
मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| गायक गीताज बिंद्राखिया का कहना है कि वह पुराने गीतों को फिर से रचे जाने के पक्ष में हैं। उनके दिवंगत पिता और गायक सुरजीत बिंद्राखिया के पास पुराने गीतों की सूची थी। ऐसे गीतों को नई पीढ़ी के लिए फिर से रचा जा सकता है। गीताज ने कहा, आजकल, रीक्रिएशन प्रचलित है। यह मेरे लिए अच्छा है, क्योंकि मेरे पिताजी के पास पुराने गीतों की एक सूची थी। इस सूची के गीत आज की पीढ़ी के लिए फिर से तैयार किए जा सकते हैं। टी-सीरीज ने मेरे पिता की सूची से ‘तेरा यार बोलदा’ गीत फिर से बनाकर मेरा सपना पूरा किया है।
उन्होंने कहा, यह मेरे पिताजी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अच्छी अवधारणा है।