Uncategorized

सरकार राजकोषीय घाटे का लक्ष्य बरकरार रखेगी : राथिन रॉय

कोलकाता, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य राथिन रॉय ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.2 फीसदी पर बरकरार रखने का हरसंभव प्रयास करेगी।

उन्होंने यहां इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित वित्त और अर्थव्यवस्था सम्मेलन से इतर कहा, मैं निश्चिंत हूं कि सरकार राजकोषीय घाटे का लक्ष्य जीडीपी का 3.2 फीसदी रखने का हर संभव प्रयास करेगी।

केंद्र सरकार द्वारा ‘वित्त वर्ष 2017-18 में सरकारी सिक्युरिटीज के माध्यम से बाजार से 50,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त उधार लेने के निर्णय’ ने उन चिंताओं को बल दिया है कि सरकार राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को भूल सकती है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने पिछले बजट भाषण में कहा था कि वित्त वर्ष 2017-19 के लिए राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 3.2 फीसदी पर रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले साल इसे जीडीपी का 3 फीसदी रखने पर है।

आगामी आम बजट (वित्त वर्ष 2018-19 के लिए) में सरकार का जोर किन क्षेत्रों पर होगा। यह पूछे जाने पर रॉय ने कहा कि सरकार को विवेकपूर्ण राजकोषीय नीति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, ताकि समेकित आर्थिक वृद्धि प्रदान की जा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close