विदेशी संकेतों से सोने, चांदी में आई तेजी, घरेलू मांग सुस्त
नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में आई जोरदार तेजी के बाद भारत में भी सोने व चांदी की चमक बढ़ गई है। गुरुवार को घेरलू वायदा एवं हाजिर बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार इजाफा देखा गया। दोहपर में दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में सोने के हाजिर भाव में 150 से 175 रुपये प्रति दस ग्राम की मजबूती दर्ज की गई तो चांदी में भी 300 से 400 रुपये की तेजी के साथ कारोबार चल रहा था। केडिया कमोडिटीज के विजय केडिया के मुताबिक डॉलर में आई गिरावट के चलते बुलियन में तेजी आई है। केडिया ने कहा, सोना को डॉलर में गिरावट का सपोर्ट मिल रहा है। विदेश बाजार में सोने व चांदी में आई तेजी का ही असर है कि घेरलू सर्राफा बाजार में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।
हालांकि बाजार के कुछ जानकारों के मुताबिक साल के अंत में आमतौर पर निवेशक अपने पोजीशन की रिसेट्टलिंग करते हैं। लिहाजा, तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है। इसके अलावा बुलियन को मध्यपूर्व में तनाव की स्थिति से भी सहारा मिला है।
कामट्रेड्ज रिसर्च, मुंबई के डायरेक्टर गणशेकर त्यागराजन भी मानते हैं कि घरेलू बाजार में सोने व चांदी में आयी तेजी विदेशी बाजार से ही प्रेरित है क्योंकि घरेलू मांग अभी सुस्त है। उन्होंने कहा, अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा पिछले दिनों ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद से विदेशी बाजार में सोने में लगातार तेजी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में भी तेजी विदेशी संकेतों से प्रेरित है, क्योंकि घरेलू मांग अभी सुस्त है। शादी-ब्याह का सीजन 15 जनवरी से शुरू होगा उसके बाद ही थोड़ी बहुत तेजी आएगी। शेयर बाजार में पिछले दिनों जबरदस्त तेजी रही है, जिससे सोने में निवेश के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी कम रही है।
हालांकि केडिया ने बताया आज घेरलू बाजार में भी रुपये में कमजोरी से एमसीएक्स पर सोने व चांदी में तेजी देखी जा रही है। केडिया ने कहा, रुपये में आई गिरावट से बुलियन को सपोर्ट मिला है।
बाजार के जानकारों के मुताबिक चीन में नये साल के मौके पर सोने में खरीदारी लोग ठीक उसी प्रकार करते हैं जिस प्रकार हमारे यहां दीपावली पर सोने व चांदी की खरीदारी होती है। लिहाजा सोने व चांदी में इस साल के अंत में आई तेजी आगे भी बरकार रह सकती है। कहने का मतलब 2018 में भी सोने व चांदी में मजबूती कायम रहने की उम्मीद है।
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के फरवरी में समाप्त होने वाले सौदे में दोपहर बाद 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 29,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले गुरुवार की सुबह 28,970 रुपये से मजबूत शुरुआत के साथ वायदे में 29,078 रुपये तक का उछाल आया।
एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा भी मजबूती के साथ 38,756 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला और 38,928 तक उछला। लेकिन बाद में चांदी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 38,8879 रुपये प्रतिकिलोग्रम पर कारोबार चल रहा था।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी वायदे में गुरुवार को भारतीय समयानुसार 13.17 बजे 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 1,295.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। सिंगापुर में सोने का हाजिर भाव 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 1,292.79 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
कॉमेक्स पर चांदी के मार्च वायदे में 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 16.84 सेंट प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने (999) का भाव पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 175 रुपये की तेजी के साथ 30,300 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा था। वहीं, चांदी में 335 रुपये की उछाल के साथ 39,465 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था।
मुंबई के हाजिर बाजार में सोना(999) पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 145 रुपये की बढ़त के साथ 30,310 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा था। वहीं, चांदी में 310 रुपये की उछाल के साथ 39,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था।
अहमदाबाद में सोने (999) का भाव पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 150 रुपये की तेजी के साथ 30,255 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा था। वहीं, चांदी में 410 रुपये की उछाल के साथ 39,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था।