Uncategorized

हम भारतीय ग्राहकों का आधार डेटा इकट्ठा नहीं कर रहे : फेसबुक

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| फेसबुक द्वारा भारत में नए यूजर्स से अपने आधार कार्ड में लिखे गए नाम डालने को कहने के एक दिन बाद सोशल मीडिया दिग्गज ने गुरुवार को कहा कि वह लोगों के आधार आंकड़ों को इकट्ठा नहीं कर रही है।

फेसबुक ने कहा कि उसने एक छोटा सा परीक्षण किया था, जिसमें यूजर्स को अपना असली नाम चुनने में मदद के लिए आधार नंबर में दर्ज नाम डालने की सलाह दी गई थी, ताकि वे अपने मित्रों और परिजनों से आसानी से जुड़ सकें।

कंपनी ने एक बयान में कहा, कुछ लोगों ने इस परीक्षण की व्याख्या लोगों की आधार से जुड़ी जानकारियां इकट्ठी करने से की है.. जो सही नहीं है।

बयान में कहा गया, यह परीक्षण जो अब पूरा हो चुका है, इसमें खाता खोलने के लिए एक अतिरिक्त भाषा का विकल्प जोड़ा गया था तथा मित्रों और रिश्तेदारों द्वारा आसानी से पहचाने जाने के लिए आधार कार्ड में दर्ज नाम डालने की सलाह दी गई थी।

फेसबुक ने हालांकि इस परीक्षण के तहत यूजर्स के आधार नंबर की मांग नहीं थी।

फेसबुक के भारत में 21.7 करोड़ से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर्स हैं, जबकि दुनिया भर में कुल 2.1 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close