अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायली वायुसेना किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम : नेतन्याहू

जेरूसलम, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि उनके देश के पास किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए सक्षम वायुसेना है। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने बुधवार को हैट्जेरीम वायुसैन्य अड्डे पर पायलटों के स्नातक समारोह में कहा, इजरायल की वायुसेना ब्अच्छी तकनीक, विमानों, विमान चालकों और रक्षात्मक तथा आक्रामक क्षमताओं से लैस हैं। इसके साथ ही वायुसेना समीप और दूरवर्ती लक्ष्यों को आसानी से भेदने में सक्षम है।

नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा, हम इजरायल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ईरानी सशस्त्र सेना को सीरिया में स्थापित होने नहीं देंगे और हम हमारे ऊपर खतरनाक हथियारों से हमला की स्थिति में बचाव के लिए काम करेंगे।

उन्होंने गाजा पट्टी के बारे में कहा, हम चाहते हैं कि स्थानीय आबादी शांति से रहे लेकिन गाजा में शांति गाजा के लिए सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close