शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 70.31 अंक ऊपर
मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70.31 अंकों की तेजी के साथ 34,010.61 पर और निफ्टी 38.50 अंकों की तेजी के साथ 10,531.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.46 अंकों की तेजी के साथ 33980.76 पर खुला और 70.31 अंकों या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 34,010.61 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,061.88 के ऊपरी और 33889.75 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (2.59 फीसदी), सनफार्मा (1.88 फीसदी), यस बैंक (1.74 फीसदी), टाटा स्टील (1.52 फीसदी) और डॉ. रेड्डी (1.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -एनटीपीसी (1.14 फीसदी), भारतीय स्टेट बैक (0.94 फीसदी), कोल इंडिया (0.88 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.64 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.62 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 133.16 अंकों की तेजी के साथ 17706.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 120.60 अंकों की तेजी के साथ 19,111.80 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.3 अंकों की तेजी के साथ 10,512.30 पर खुला और 38.50 अंकों या 0.37 फीसदी तेजी के साथ 10,531.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,545.45 के ऊपरी और 10,477.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (2.28 फीसदी), रियल्टी (1.51 फीसदी), धातु (1.23 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.92 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.86 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,662 शेयरों में तेजी और 1,085 में गिरावट रही, जबकि 221 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।