Uncategorized

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 70 अंक ऊपर

मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70.31अंकों की तेजी के साथ 34,010.61 पर और निफ्टी 38.50 अंकों की तेजी के साथ 10,531.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.46 अंकों की तेजी के साथ 33980.76 पर खुला और 70.31 अंकों या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 34,010.61 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,061.88 के ऊपरी और 33889.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 133.16 अंकों की तेजी के साथ 17706.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 120.60 अंकों की तेजी के साथ 19,111.80 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.3 अंकों की तेजी के साथ 10,512.30 पर खुला और 38.50 अंकों या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 10,531.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,545.45 के ऊपरी और 10,477.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले क्षेत्रों में दूरसंचार (2.28 फीसदी), रियल्टी (1.51 फीसदी), धातु (1.23 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.92 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.86 फीसदी) में तेजी रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close