वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव शुरू
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव का उद्घाटन सोमवार को वैदिक यज्ञ के साथ हुआ। यह छह दिनों तक चलेगा। वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव में संस्कृति की रक्षा और प्रकृति संरक्षण पर कई सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। विश्व मित्र परिवार ने फिल्म महोत्सव का आयोजन किया है। इस प्रकृति फिल्म महोत्सव में कई क्रिएटिव फिल्में दिखाई जाएगी जिसमें खास भागीदारी युवाओं की होगी।
इसमें पूरे देश व विश्व भर के सामाजिक कार्यकर्ता विद्वान, विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, शिक्षाविद्, प्रकृति प्रेमी, पर्यावरणविद् ,किसान, महिला, विद्यार्थी व संस्थाएं भाग ले रही हैं।
फिल्म महोत्सव के उद्धाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संघ प्रचारक इंद्रेश मौजूद रहे। उन्होंने इस वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किए गए महान कार्यो पर भी चर्चा हुई।
विश्व मित्र परिवार वसुधैव कुटुम्बकम पर आधारित संपूर्ण वैज्ञानिक, भारतीय संस्कृति एवं प्रकृति पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तथ्य को ध्यान में रखकर वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया है इसमें युवाओं के लिए काफी मौका है।