डॉक्टरेट उपाधि समारोह में शामिल न होने से आहत प्रियंका
नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करने का निर्णय लिया है, लेकिन प्रियंका घने कोहरे के कारण इस ‘खास आयोजन’ में शामिल नहीं हो पाने से वह काफी आहत हुई हैं।
प्रियका ने कहा, मुझे बहु दु:ख है कि मैं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आज (रविवार) व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त नहीं कर सकी। हम सुबह से हवाईअड्डे पर एटीसी की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं।
प्रियंका इन दिनों दिल्ली में हैं। उन्हें रविवार को समारोह में भाग लेने के लिए बरेली पहुंचना था।
उन्होंने कहा, मेरी टीम ने वहां जाने के लिए अन्य सभी संभावित विकल्पों का भी पता लगाया, लेकिन कोहरे ने आज के लिए सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया। मैं बरेली न केवल मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने, बल्कि पुराने दोस्तों और परिवार से मिलने के लिए उत्सुक हूं और शहर से जुड़ाव मेरे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
विश्वविद्यालय के चांसलर केशव कुमार अग्रवाल केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन और उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री को सम्मानित करने वाले थे।