मेकमाईट्रिप ने घरेलू यात्रा के लिए ‘मेड फॉर यू होलिडेज’ लांच किया
नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश की अग्रणी ऑनलाईन ट्रैवल कंपनी, मेकमाईट्रिप लिमिटेड ने घरेलू पर्यटन क्षेत्र के लिए अपने नए उत्पाद, ‘मेड फॉर यू होलिडेज’ को लांच करने की घोषणा की।
क्रिसमस की छुट्टियों के साथ लांच किए गए ये 150 होलिडे अनुभव यात्रियों को चुनिंदा स्थानों की पूरी श्रृंखला प्रदान करेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लीक से हटकर नए अनुभव प्रदान करने वाले ये घरेलू यात्रा के अनुभव उन ग्राहकों के लिए तैयार किए गए हैं, जो राजस्थान, हिमाचल, केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में लंबे वीकेंड का पूरा आनंद लेना चाहते हैं।
‘मेड फॉर यू होलिडेज’ सैलानियों के लिए छ: थीम्स के तहत प्रारंभ किया गया है। इन थीम्स में ‘वाइल्डलाइफ’, ‘रोमांटिक’, ‘फ्रेंड्स एण्ड फैमिली’, ‘वंस इन ए लाइफटाइम’, ‘रग्ड गेटवे एवं इंडलजेंस’ शामिल हैं।
बयान में कहा गया कि यात्रियों को रोचक स्थानीय अनुभव प्रदान करने वाला ‘मेड फॉर यू होलिडेज’ यात्रियों को विभिन्न स्थानों पर घूमने का ज्यादा विश्वसनीय एवं विकसित अनुभव देगा। इन होलिडे पेशकश में विशेष रूप से निर्मित अनुभव शामिल हैं, जो आम तौर पर प्रदान किए जाने वाले फ्लाइट या ट्रेन की राईड, आरामदायक होटल, निजी कार, खूबसूरत दृश्यों आदि से भी ज्यादा व्यापक हैं।
मेकमाईट्रिप के मुख्य परिचालन अधिकारी मोहित गुप्ता ने कहा, सोशल मीडिया, वेबसाइट एनालिटिक्स, ब्लॉग कमेंट, सर्च मीट्रिक्स, ट्रैवलर रिव्यू आदि ट्रैक करके हम अपनी उत्पाद पेशकशों को छुट्टियां मनाने के लिए जाने वालों की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाना चाहते हैं। इसीलिए हम अपनी नई उत्पाद पेशकश, ‘मेड फॉर यू होलिडेज’ लांच करने के लिए उत्साहित हैं, जिसके तहत हम विशेष रूप से निर्मित अनुभव प्रदान कर रहे हैं, जो थीम्ड होलिडे को यात्रियों के लिए बहुत आसान और सुगम बना देंगे।
उन्होंने कहा, महाबलेश्वर में स्ट्रॉबरी देखना हो, नासिक की वाइन ट्रेल, राजस्थान में 1100 साल पुराने स्टेपवेल देखना हों या गोवा में क्रैब कैचिंग करना हो या फिर मुन्नार में ट्राउट की फिशिंग, हम भारत में भारतीयों के लिए ऐसे अनुभव निर्मित कर रहे हैं, जो उन्हें कहीं और नहीं मिल सकते।