Uncategorized

शंघाई में एआई लैब खोलने के लिए टेक महिंद्रा-गाओ फेंग में साझेदारी

शंघाई, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| सॉफ्टवेयर दिग्गज टेक महिंद्रा ने गुरुवार को वैश्विक प्रबंधन सलाहकार फर्म गाओ फेंग एडवाइजरी कंपनी के साथ शंघाई में कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) लैब स्थापित करने के लिए साझेदारी की है।

यह लैब भविष्यन्मुखी डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करेगा, जिसमें एआई चैटबोट सेवाएं, स्मार्ट प्रोसेस ऑटोमेशन, न्यूरो-लिंगुइस्टिक प्रोग्रामिंग (एनएलपी), इमेज रिकॉगनिशन और प्रोसेसिंग, मशीन लर्निग (एमएल) और प्रीडिक्टिव एनालिटिक्सि शामिल है।

टेक महिंद्रा के उपाध्यक्ष और एकीकृत इंजीनियरिंग समाधान के वैश्विक प्रमुख कार्तिकेयनन नटराजन ने कहा, चीन नई तकनीक और नवाचार को अपनाने की प्रजनन भूमि बन गई है। हम चीन में अपने इंजीनियरिंग सेवाओं के कारोबार का परिचालन पिछले 15 सालों से कर रहे हैं और 500 से ज्यादा अनुबंध पर काम कर रहे हैं। हम यह महसूस करते हैं कि हम अपने ग्राहकों की जटिल समस्याओं का समाधान प्रदान कर सकते हैं।

इस लैब में आभासी वास्तविकता (एआर), कृत्रिम बुद्धिमत्ता (वीआर) और संयुक्त वास्तविकता (एमआर) प्रौद्योगिकों का प्रयोग विनिर्माण उद्योग के लिए समाधान विकसित किया जाएगा, ताकि उनके लागत खर्च में कटौती हो, विनिर्माण ऑटोमेशन और डिजिटल विनिर्माण पहल को बढ़ावा मिले।

उन्होंने बताया कि इस प्रयोगशाला को ग्राहक एप्लिकेशंस के लिए एआई चैटबॉट विकसित करने के लिए टेक महिंद्रा के आरपीए (रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन) और आईओटी फ्रेमवर्क्स व इकोसिस्टम का लाभ मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close