मनमोहन को पाकिस्तान से जोड़ने पर कांग्रेस ने मोदी की निंदा की
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यदि लगता है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनन सिंह पाकिस्तान के सहयोग से उनके खिलाफ साजिश रच रहे थे, तो उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क क्यों नहीं किया। लोकसभा से कांग्रेस के बर्हिगमन के बाद संवाददाताओं से खड़गे ने कहा कि यदि मोदी मानते हैं कि मनमोहन सिंह साजिश का हिस्सा थे तो मोदी को खुफिया एजेंसियों की मदद लेनी चाहिए और प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए और मनमोहन सिंह को गिरफ्तार करना चाहिए।
उन्होंने कहा, मामले को जनता में ले जाकर आप ने गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया है।
खड़गे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की देशभक्ति पर मोदी द्वारा आक्षेप लगाना गलत है।
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस मोदी से माफी की मांग कर रही है? उन्होंने कहा, उन्हें (मोदी) पहले सदन में आने दीजिए और इसका स्पष्टीकरण करने देने दीजिए।
कांग्रेस राज्यसभा और लोकसभा में मोदी के आरोप लगाने के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है।
मोदी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के निवास पर मनमोहन सिंह व दूसरे लोगों ने गुजरात चुनाव पर पाकिस्तानी राजनयिकों के साथ चर्चा की थी।