Uncategorized

टाटा स्टील कलिंगनगर संयंत्र का विस्तार करेगी

मुंबई, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| टाटा स्टील ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कलिंगनगर संयंत्र की क्षमता 23,500 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ पांच लाख टन प्रति वर्ष बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है और यह 48 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

स्टील निर्माता ने नियामकीय दाखिले में कहा, ओडिशा में कलिंगनगर परियोजना के पहले चरण के सफल कार्यान्वयन के बाद बोर्ड ने आज (मंगलवार) कलिंगनगर में 50 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता के विस्तार को मंजूरी दे दी है, जो अगले चरण में 30 लाख एमटीपीए से बढ़कर 80 लाख एमटीपीए हो जाएगी।

प्रस्तावित विस्तार के बाद इस्पात निर्माता के भारतीय कारोबार की कुल क्षमता 1.8 करोड़ टन प्रति वर्ष होगी।

कंपनी ने कहा, इस परियोजना पर कंपनी 23,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी और यह 48 महीनों के भीतर पूरी हो जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close