Uncategorized

आईसीएआई ने किया ‘नेशनल टैलेंट हंट’ का आयोजन

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)| इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के तत्वाधान में बोर्ड ऑफ स्टडीज ने सोमवार को ‘नेशनल टैलेंट हंट (एलक्यूशन)’ का ग्रैंड फिनाले यहां के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया।

यह मुकाबला 20 प्रतियोगियों के बीच हुआ। प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमश: 31,000 रुपये 21,000 रुपये और 11,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बोर्ड ऑफ स्टडीज-आईसीएआई के चेयरमैन सीए अतुल कुमार गुप्ता ने कहा, नेशनल टैलेंट हंट आयोजित करने के पीछे उद्देश्य यह था कि भविष्य के ऐसे लीडर तैयार किए जाएं, जो न केवल भारत में अकाउंटेंसी के व्यवसाय की अगुआई कर सकें, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने देश की नुमाइंदगी भी करें। जीएसटी के अमल में आने के बाद भारतीय कर ढांचा दुनिया की विकसित अर्थव्यवस्थाओं के ही समान हो गया है।

अतुल ने कहा, आईसीएआई में हमने अपने पाठ्यक्रम को संशोधित किया है, ताकि इसे जीएसटी और वैश्विक अकाउंटिंग मानकों के अनुरूप बनाया जा सके। यह प्रतिस्पर्धी मंच भारतीय के सीए समुदाय के लिए दुनियाभर में और बेहतर संभावनाएं तैयार करने में मददगार साबित होगा।

नेशनल टैलेंट हंट (इलोक्युशन) 2017 के ग्रैंड फिनाले के विजेताओं में चेन्नई के जननी कदिरवेलु पलनिवेलु प्रथम रहे, वहीं मेरठ के सत्यम श्रेय गुप्ता द्वितीय और मुंबई के सुमनेश खत्री तृतीय रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close