क्यूनेट व केंट में साझेदारी, नया वॉटर प्यूरिफायर लांच
नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| एशिया की प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग कंपनी क्यूनेट ने वॉटर प्यूरिफिकेशन और होम अप्लाएंसेज कंपनी केंट के साथ साझेदारी की है।
इस साझेदारी के तहत केंट-क्यूनेट ने मिलकर स्मार्ट एलक्लाइन मिनरल आरओ वॉटर प्यूरिफायर लांच किया है, जिसे एक्सक्लूसिव रूप से भारतीय परिवारों में सुरक्षित और साफ पीने का पानी मुहैया कराने के लिए लांच किया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए केंट-क्यूनेट वॉटर प्यूरिफायर में मिनरल रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ), अल्ट्रा वायलेट (यूवी) और अल्ट्रा फिल्ट्रेशन (यूएफ) प्रौद्योगिकी है, जो न सिर्फ पानी को साफ करता है, बल्कि जरूरी खनिजों को भी बचाए रखता है तथा पानी के पीएच स्तर को भी पीने योग्य बनाता है।
केंट आरओ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक महेश गुप्ता ने बताया, घरेलू वॉटर प्यूरिफिकेशन उद्योग की सालाना चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) 15 फीसदी है, लेकिन अभी भी केवल 3 फीसदी लोगों तक ही यह पहुंच पाई है। महानगरों में साफ पानी को लेकर जागरूकता है, लेकिन छोटे शहरों में लोग अभी भी पानी को साफ करने के लिए उबालने की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। क्यूनेट के साथ भागीदारी से हमें उनके छोटे शहरों में मजबूत नेटवर्क से उस बाजार में पहुंचने का मौका मिलेगा।
क्यूनेट लि. के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रेवोर कुना ने कहा, क्यूनेट अद्वितीय उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने का प्रयास करता है जो आज की शहरी जीवनशैली की कुछ चुनौतियों, जैसे कि पीने के पानी की खराब गुणवत्ता, खराब वायु की गुणवत्ता, शरीर पर ऑक्सीडेटिव तनाव आदि को दूर करता है। क्यूनेट के मजबूत और विशाल वितरण नेटवर्क के माध्यम से हम उम्मीद करते हैं कि इससे केंट के नए उत्पाद को सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के छोटे-छोटे शहरों तक पहुंचाया जा सकेगा।