Uncategorized

डेल ने ‘एक्सपीएस 13’ लैपटॉप 84,590 रुपये में उतारा

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| डेल इंडिया ने सोमवार को नया लैपटॉप एक्सपीएस 13 भारतीय बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत 84,590 रुपये से शुरू होती है। इस 13.3 इंच के लैपटॉप में इंटेल की आंठवी पीढ़ी का कोर प्रोसेसर लगा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस में ‘इंफिनिटी टल डिस्प्ले’ है, जोकि स्क्रीन के स्थान को अधिकतम कर देता है और 11 इंच के आकार वाले लैपटॉप में 13.3 इंच की स्क्रीन को समा देता है।

इस लैपटॉप में 170 डिग्री की आईपीएस वाइड-व्यूइंग एंगल की स्क्रीन है, जिसकी तीव्रता 400 निट स्क्रीन है।

डेल इंडिया के उत्पाद विपणन निदेशक (उपभोक्ता और लघु व्यवसायों) एलेन जो जोश ने कहा, एक्सपीएस हमारे अल्ट्राबुक पोर्टफोलियो का नेतृत्व करता है और हम इसे और अधिक नवाचार के साथ पेश करते रहेंगे।

यह डिवाइस महज 5.2 मिमी पतला है और इसका वजन 1.22 किलोग्राम है। डेल एक्सपीएस 13 में मजबूती के लिए कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास एनबीटी है।

इसमें ‘थंडरबोल्ट 3’ पोर्ट है, जो टाइप-सी कनेक्टिविटी की नवीनतम पीढ़ी है, जिसकी ट्रांसफर स्पीड यूएसबी 3.0 का 8 गुणा है और 40 जीबीपीएस तक है तथा थंडरबोल्ट 2 से दोगुना तेज है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close