शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 194 अंक ऊपर
मुंबई, 14 दिसंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 193.66 अंकों की तेजी के साथ 33,246.70 पर और निफ्टी 59.15 अंकों की तेजी के साथ 10,252.10 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 61.65 अंकों की तेजी के साथ 33,114.69 पर खुला और 193.66 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 33,246.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,321.52 के ऊपरी और 32,886.93 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही, जिसमें डॉ. रेड्डी (2.34 फीसदी), सिप्ला (2.22 फीसदी), आईटीसी (1.87 फीसदी), एम एंड एम (1.36 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.24 फीसदी) प्रमुख रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (2.62 फीसदी), सन फार्मा (0.48 फीसदी), पॉवर ग्रिड (0.37 फीसदी) और लार्सन एंड टूर्बो (0.01 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 15.76 अंकों की तेजी के साथ 16,806.40 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 58.40 अंकों की गिरावट के साथ 17,923.45 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 36.35 अंकों की तेजी के साथ 10,229.30 पर खुला और 59.15 अंकों या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 10,252.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,276.10 के ऊपरी और 10,141.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही, जिनमें तेल और गैस (0.99 फीसदी), ऊर्जा (0.91 फीसदी), दूरसंचार (0.73 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.69 फीसदी) और बैंकिंग सेवाएं (0.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.61 फीसदी), औद्योगिक (0.04 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.04 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.03 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,092 शेयरों में तेजी और 1,526 में गिरावट रही, जबकि 169 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।