Uncategorized

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 175 अंक नीचे

मुंबई, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 174.95 अंकों की गिरावट के साथ 33,053.04 पर और निफ्टी 47.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,192.95 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 1.74 अंकों की तेजी के साथ 33,229.73 पर खुला और 174.95 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 33,053.04 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,404.26 के ऊपरी और 32,988.82 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी रही, जिसमें कोटक बैंक (1.43 फीसदी), टीसीएस (0.50 फीसदी), ओएनजीसी (0.44 फीसदी), डॉ. रेड्डी (0.23 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.12 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में – सिप्ला (2.13 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.97 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.62 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.42 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.34 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 142.65 अंकों की गिरावट के साथ 16,790.64 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 146.07 अंकों की गिरावट के साथ 17,981.85 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 3.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,236.60 पर खुला और 47.20 अंकों या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 10,192.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,296.55 के ऊपरी और 10,169.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में दो सेक्टरों -तेल और गैस (0.50 फीसदी) व ऊर्जा (0.21 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में -रियल्टी (2.27 फीसदी), धातु (1.68 फीसदी), उद्योग (1.12 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.11 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (1.01 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 888 शेयरों में तेजी और 1,792 में गिरावट रही, जबकि 140 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close