झारखंड सरकार ने अडानी पॉवर को 175 एकड़ जमीन दी
रांची, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| झारखंड सरकार ने मंगलवार को 174.84 एकड़ अधिकृत जमीन अडानी पॉवर लिमिटेड को प्रदेश में 1600 मेगावाट का बिजली संयंत्र लगाने के लिए प्रदान की है।
झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने अडानी पॉवर के सीईओ राजेश झा को राज्य सचिवालय में जमीन के कागजात सौंपे। कंपनी को गोड्डा जिले में संयत्र स्थापित करने के लिए 970 एकड़ जमीन की जरूरत है।
मुख्य सचिव ने बताया, इस बिजली संयंत्र से 10,000 नौकरियां पैदा होंगी और राज्य में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जमीन की बची हुई जरूरत की पूर्ति के लिए जल्द ही अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सीईओ राजेश झा ने कहा, यह संयंत्र शतप्रतिशत प्रदूषणमुक्त होगा। जमीन का अधिग्रहण भू-मालिकों की इच्छा के अनुसार किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि संयंत्र की कुल उत्पादन क्षमता में से 25 फीसदी बिजली झारखंड को मिलेगी और संयंत्र में बिजली उत्पादन शुरू होने के बाद गोड्डा वैश्विक मानचित्र पर होगा।