सेंसेक्स में 228 अंकों की गिरावट
मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 227.80 अंकों की गिरावट के साथ 33,227.99 पर और निफ्टी 82.10 अंकों की गिरावट के साथ 10,240.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 29.2 अंकों की गिरावट के साथ 33,426.59 पर खुला और 227.80 अंकों या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 33,227.99 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,458.41 के ऊपरी और 33,179.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 173.00 अंकों की गिरावट के साथ 16,933.29 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 123.85 अंकों की गिरावट के साथ 18,127.92 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 2.65 अंकों की तेजी के साथ 10,324.90 पर खुला और 82.10 अंकों या 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 10,240.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,326.10 के ऊपरी और 10,230.20 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें दूरसंचार (2.12 फीसदी), रियल्टी (1.62 फीसदी), बिजली (1.24 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.03 फीसदी) और बैंकिंग (1.02 फीसदी) प्रमुख रहे।