अमेरिकी फिल्म ‘हरे कृष्णा’ भारत में रिलीज होगी
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी फिल्म ‘हरे कृष्णा’ बहुत जल्द भारत में रिलीज होगी। यह फिल्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज होगी। यह फिल्म इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कांशसनेस के संस्थापक श्री ए.सी.भक्तिवेदांता स्वामी श्रीला प्रभुपदा की जिंदगी एवं कार्यों पर आधारित है।
हॉलीवुड के जॉन ग्रीसर द्वारा निर्देशित फिल्म किसी की धारणा या निजी धर्म से इतर एक बेहतरीन आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करती है।
जॉन ग्रीसर ने कहा, हरे कृष्णा को शुरुआत में पश्चिमी लोगों को लक्षित कर बनाया था लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता देखते हुए हमने इस फिल्म को भारत सहित दुनिया भर में रिलीज करने का फैसला किया।
हरे कृष्णा को पहली बार 3 जून, 2017 को उत्तरी अमेरिका में रिलीज किया गया था। फिल्म को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, रूस, यूक्रेन, कनाडा और इजरायल जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में रिलीज किया गया।
यह फिल्म 15 दिसंबर, 2017 को भारत में रिलीज होगी।