Uncategorized
यात्री कारों की संख्या नवंबर में 4 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (आईएएनएस)| औद्योगिक आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2017 में यात्री कारों की घरेलू बिक्री पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि की तुलना में 4.49 फीसदी बढ़ी है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के मुताबिक, इस समीक्षाधीन अवधि के दौरान 181,395 यात्री कारें बेची गईं, जबकि नवंबर 2016 में 173,607 कारें बेची गई थीं।
इस समीक्षाधीन अवधि में यात्री कारों की बिक्री के अलावा यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 44.65 फीसदी बढ़कर 77,824 रही जबकि वैन की बिक्री 19.34 फीसदी बढ़कर 16,189 रही।
इस दौरान कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 14.29 फीसदी बढ़कर 275,417 रही जबकि नवंबर 2016 में यह 240,983 थी।