Uncategorized

सभी टीवी शो प्रतिगामी नहीं हैं : एकता कपूर

मुंबई, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| टीवी धारावाहिक एवं फिल्म निर्माता एकता कपूर का कहना है कि सभी टीवी शो प्रतिगामी नहीं होते हैं। एकता शनिवार को यहां ‘वी द वुमन’ कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और फिल्मकार करण जौहर के साथ मौजूद थीं।

बातचीत के दौरान एक नवोदित अभिनेत्री ने एकता कपूर से छोटे पर्दे पर महिलाओं को प्रतिगामी रूप से प्रदर्शित किए जाने पर प्रश्न पूछा।

एकता ने कहा, भारत में टीवी पर सैकड़ों शो आते हैं। मैं मानती हूं कि कुछ शो अति नाटकीय और शायद थोड़े प्रतिगामी होते हैं लेकिन यह याद रखें की सभी शो प्रतिगामी नहीं हैं। अगर यह प्रतिगामी होते तो यह देखें नहीं जाते। बहुत सारी महिलाएं हैं जो शो देखती हैं और वह यह नहीं चाहतीं कि उन्हें खराब तरीके से प्रस्तुत किया जाए।

उन्होंने कहा, एक कहानी अति नाटकीय हो सकती है लेकिन इससे कहानी प्रतिगामी नहीं बनती। हमने भारतीय टेलीविजन उद्योग में ‘शक्ति’ जैसा एक शो बनाया है जो तीसरे लिंग पर आधारित है।

उन्होंने कहा, अभी तक तीसरे लिंग पर कोई भी फिल्म या शो नहीं बनाया गया है और ‘शक्ति’ तीसरे लिंग के विषय पर आधारित है। यह शो बहुत समय से चल रहा है। इसलिए कृपया करके यह मत कहिए कि हमारा टेलीविजन प्रतिगामी है। टीवी पर कुछ बहुत प्रगतिशील शो भी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close