मप्र में ‘मेरे दीनदयाल प्रतियोगिता’ के लिए साढ़े 9 लाख प्रतिभागी
भोपाल, 10 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘मेरे दीनदयाल प्रतियोगिता’ के लिए पंजीयन का दौर जारी है।
अब तक साढ़े नौ लाख प्रतिभागी पंजीयन करा चुके है। युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अविनाश पांडे ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि भाजयुमो के आयोजकों ने अपने-अपने जिले में एक्टिवा से लेकर लैपटॉप, आईपैड जैसे पुरस्कार भी घोषित किए हैं। उज्जैन जिले में एक्टिवा, टीकमगढ़ में लैपटॉप, विदिशा में 100 प्रतियोगियों को श्रेष्ठ लेखन के लिए लैपटॉप व आईपैड जैसे पुरस्कार देने की व्यवस्था है।
पांडे ने आगे बताया कि राज्य के 56 संगठनात्मक जिलों में औसतन 15-15 हजार प्रतियोगी भाग लेंगे। इसके अलावा भी अन्य स्थानों से प्रतियोगियों के भाग लेने की आशा है। जिलों में मोर्चा कार्यकर्ता शालाओं और महाविद्यालयों के छात्रों के संपर्क में हैं और उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।