Uncategorized

आईजीआई हवाईअड्डे को स्मार्ट बिल्डिंग अवार्ड

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) को देश की सबसे स्मार्ट बिल्डिंग घोषित किया गया है।

यह घोषणा वर्ष 2017 के लिए नेटवर्क 18 और हनीवेल स्मार्ट बिल्डिंग अवार्डस के तहत की गई है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने इस अवसर पर कहा, मैं स्मार्ट बिल्डिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली इमारतों को पहचानने के लिए नेटवर्क 18 और हनीवेल को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि यह पुरस्कार स्मार्ट बिल्डिंग्स के बारे में जागरूकता पैदा करेगा। स्मार्ट बिल्डिंग एक मानक होना चाहिए, अपवाद नहीं।

आईजीआई हवाईअड्डे ने भारत की सबसे स्मार्ट बिल्डिंग बनने की अपनी प्रतिबद्धता

में सुधार किया है और इसने लगातार तीन वर्षों से यह पुरस्कार जीते हैं। इसे सबसे स्मार्ट हवाईअड्डा

बिल्डिंग का पुरस्कार भी मिला है, जो कि भारत की सबसे अधिक हरियाली वाली, सुरक्षित

और उपयोगी बिल्डिंग है।

इसके अलावा, छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी भारत की सबसे

स्मार्ट हवाईअड्डा बिल्डिंग, सबसे हरी-भरी और उपयोगी बिल्डिंग का पुरस्कार मिला है।

इंफोसिस सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट बिल्डिंग 11 को देश की सबसे सुरक्षित बिल्डिंग और सबसे

स्मार्ट सिंगल ऑक्यूपेन्ट प्राइवेट ऑफिस बिल्डिंग का पुरस्कार मिला।

हनीवेल इंडिया के अध्यक्ष विकास चड्ढा ने कहा, हम भारत के दीर्घकालिक स्थायित्व

और शहरी विकास के लक्ष्यों की पूर्ति कर रहे हैं और 100 स्मार्ट सिटी मिशन के साथ इसे

जारी रखेंगे। हम कॉमर्शियल बिल्डिंग और फैसिलिटी मैनेजमेन्ट समुदाय की रुचि और

भागीदारी से प्रोत्साहित हैं। यह पुरस्कार हरी-भरी, सुरक्षित और उपयोगी बिल्डिंग बनाने की

हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं।

हनीवेल बिल्डिंग सॉल्यूशंस में एशिया प्रशांत के उपाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, कार्ल

मैहोनी ने कहा, स्मार्ट बिल्डिंग्स स्मार्ट सिटी की आधारशिला हैं। हनीवेल में हम उस बिल्डिंग

को स्मार्ट मानते हैं, जो कनेक्टेड, सुरक्षित, आरामदेय, ऊर्जा की बचत करने वाली हो और

अपने उपयोगकर्ताओं के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करे। हम स्मार्ट बिल्डिंग समाधानों में

निवेश के लिए प्रत्येक भागीदार को पुरस्कृत कर अत्यंत प्रसन्न हैं।

जिन 13 इमारतों को विभिन्न श्रेणियों में विजेता घोषित किया गया है, वे निम्न प्रकार हैं :

– सबसे स्मार्ट बिल्डिंग : इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (नई दिल्ली)

– सबसे स्मार्ट चार सितारा होटल : जिंजर होटल (अंधेरी, मुंबई)

– सबसे स्मार्ट पांच सितारा होटल : आईटीसी मौर्या (नई दिल्ली)

– सबसे स्मार्ट बड़ा हवाईअड्डा : इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (नई दिल्ली)

और छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (मुंबई)

– सबसे स्मार्ट मध्यम आकार का हवाईअड्डा : न्यू इंटीग्रेटेड टर्मिनल चंडीगढ़

विमानतल (मोहाली)

– सबसे स्मार्ट लक्जरी आवासीय बिल्डिंग : ओमकार 1973 (वर्ली, मुंबई)

– सबसे स्मार्ट आवासीय बिल्डिंग : एमानोरा एस्पायर (पुणे)

– सबसे स्मार्ट शैक्षणिक बिल्डिंग : इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (हैदराबाद)

– सबसे स्मार्ट हॉस्पिटल बिल्डिंग : अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरनेशनल लिमिटेड

(अहमदाबाद)

– सबसे स्मार्ट औद्योगिक बिल्डिंग : हैवेल्स इंडिया लिमिटेड बिल्डिंग नं. 1 (फरीदाबाद)

– सबसे स्मार्ट रिटेल बिल्डिंग : डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (नोएडा)

– सबसे स्मार्ट मल्टी-टेनैन्ट प्राइवेट ऑफिस : डीएलएफ इंफिनिटी और डीएलएफ

बिल्डिंग नं. 10 (गुरुग्राम)

– सबसे स्मार्ट सिंगल ऑक्यूपेन्ट प्राइवेट ऑफिस : इंफोसिस सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट

बिल्डिंग 11 (पुणे)

– सबसे स्मार्ट सोशल एवं कम्यूनिटी स्पेस बिल्डिंग : सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स

ऑफ इंडिया- इंक्यूबेशन एंड डाटा सेंटर (मोहाली)

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close