विनीत कुमार ने ‘मुक्काबाज’ के लिए कड़ा प्रशिक्षण लिया
मुंबई, 8 दिसंबर (आईएएनएस)| अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज’ में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने बताया कि फिल्म में मुक्केबाज की भूमिका के लिए उन्होंने पंजाब में पूरे एक साल तक बॉक्सिंग प्रशिक्षण लिया। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान गुरुवार को विनीत ने कहा, मैंने कहानी लिखने के बाद फिल्म के लिए एक निर्देशक की तलाश के लिए तीन वर्ष तक कड़ी मशक्कत की। इसके बाद अचानक एक दिन मेरे पास अनुराग सर का फोन आया। उन्होंने बताचया कि वह फिल्म बना रहे हैं। मैंने बैग लिया और पंजाब पहुंच गया और वहां मैंने पेशेवर बॉक्सर की तरह खेलने के लिए प्रशिक्षण लिया।
उन्होंने प्रशिक्षण के दोरान चोट लगने के बारे में बताया, शुरुआत में मैंने किसी से इस बात का जिक्र नहीं किया कि मैं 125 मुक्केबाजों के साथ प्रशिक्षण केंद्र में शामिल क्यों हुआ।
उन्होंने बताया, एक दिन जब कोच ने देखा और मुझसे पूछा कि हर रोज इतनी बुरी तरह से पीटने के बाद भी सीखने के लिए इतने परेशान क्यों हो, मैंने कहानी का खुलासा किया और इसके बाद उन्होंने एक साल तक 8 घंटे का प्रशिक्षण देना शुरू किया।
‘मुक्काबाज’ 12 जनवरी को रिलीज होगी।