पियर्स पर बीमा कंपनी ने किया मुकदमा
लॉस एंजिल्स, 7 दिसंबर (आईएएनएस)| पियर्स ब्रासनन पर एक बीमा कंपनी द्वारा आग को लेकर लापरवाही बरतने पर मुकदमा दायर किया गया है। इस आग की वजह से आंशिक रूप से ब्रासनन के पड़ोसी का घर जल गया। ब्रासनन के मालिबु मेंसन में आग फरवरी, 2015 में लगी थी, जो उसके पड़ोसी अलेक्जेंडर हागेन के घर में फैल गई।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आग की वजह बिजली की कोई समस्या रही व आग कपड़ों की वजह से बढ़ गई, जिसे 64 वर्षीय अभिनेता आग को बुझाने में नाकाम रहा।
हागेन को बीमा कंपनी ने नुकसान की भरपाई के लिए भुगतान किया था और अब बीमा कंपनी पूर्व जेम्स बांड स्टार पर मुकदमा कर रही है।
आग की घटना के दौरान इसे बुझाने के लिए 20 दमकलकर्मियों को बुलाया गया था और इन्होंने करीब 30 मिनट में आग को बुझा दिया था।
घटना के समय पियर्स व उनकी पत्नी केली, उनके बेट डायलान व पैरिस घर पर मौजूद थे।