Uncategorized
एयर इंडिया पर्यटकों को ‘गोल्डेन ट्राएंगल’ से जोड़ेगी
जयपुर, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश की लोकप्रिय पर्यटन सर्किट ‘द गोल्डेन ट्राएंगल’ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जयपुर और आगरा से जोड़ती है। अब इस महत्वपूर्ण मार्ग पर एयर इंडिया आठ दिसंबर से अपनी हवाई सेवाएं शुरू करने जा रही है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जयपुर और आगरा के बीच उद्घाटन उड़ान सेवा आठ दिसंबर को निर्धारित की गई है, जिसके बाद नियमित उड़ान 11 दिसंबर से संचालित होगी।
एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत इन दो शहरों के बीच उड़ान सेवाएं शुरू करेगी। इस क्षेत्र के लिए एटीआर विमान का इस्तेमाल किया जाएगा।
हालांकि, एयर इंडिया के अधिकारियों ने उड़ानों का समय और अन्य संबंधित विवरण नहीं दिया।