ओरेकल, कर्नाटक आईसीटी सोसाइटी 120 शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगी
बेंगलुरू, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| ओरेकल और कर्नाटक की आईसीटी सोसाइटी (आईसीटीएस) ने तीन वर्षों की अवधि में 60 से अधिक कॉलेजों के कंप्यूटर साइंस के 120 शिक्षकों को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए मंगलवार को हाथ मिलाया है। सहयोग के एक हिस्से के रूप में शिक्षकों को ओरेकल अकादमी के पाठ्यक्रमों के जरिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसमें जावा फाउंडेशन, जावा फंडामेंटल, जावा प्रोग्रामिंग, डेटाबेस फाउंडेशन, डेटाबेस डिजाइन और प्रोग्रामिंग जैसे पाठ्यक्रम शामिल होंगे।
ओरेकल एकेडमी ने एक बयान में कहा, कर्नाटक शिक्षा और प्रौद्योगिकी का उभरता हुआ केंद्र है। अत्यधिक कुशल, उद्योग-परक पेशेवरों की तेजी से बढ़ती वैश्विक मांग पूरी करने के लिए हम आईसीटी सोसाइटी के साथ काम करने को लेकर खुश हैं।
बयान के अनुसार, इस सहयोग के साथ ओरेकल भविष्य के लिए कार्यबल तैयार करने और कौशल की कमी की चुनौती से निपटने को प्रतिबद्ध है।
इस पहल का उद्देश्य संगठित और असंगठित संस्थानों में राज्य की कामकाजी आबादी की उत्पादकता और रोजगार क्षमता बढ़ाना है।