कर विधेयक के पारित होने से अमेरिकी शेयरों में उछाल
न्यूयॉर्क, 5 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी सीनेट में कर विधेयक के मसौदे के पारित होने से सोमवार को अमेरिकी शेयरों में मजबूती देखी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दोपहर के कारोबार में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 212.15 अंकों यानी 0.88 फीसदी की मजबूती के साथ 24,443.74 पर रहा।
एसएंडपी 500 सूचकांक 500 अंकों यानी 10.03 फीसदी की बढ़त के साथ 2,652.25 पर रहा।
नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 25.96 अंकों यानी 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,821.63 पर बंद हुआ।
अमेरिकी सीनेट ने कर विधेयक पारति कर दिया। प्रतिनिधि सभा ने पिछले महीने अपना कर सुधार विधेयक पारित रक दिया था।
रिपब्लिकन दोनों सदनों के विधेयकों के प्रारूपों के सामंजस्य के लिए आगामी कुछ सप्ताहों में बैठक करने की योजना बना रहे हैं।
विश्लेषकों का मानना है कि कर विधेयक की वजह से फिलहाल निवेशकों में उत्साह है।