शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 37 अंक ऊपर
मुंबई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 36.78 अंकों की तेजी के साथ 32,869.72 पर और निफ्टी 5.95 अंकों की तेजी के साथ 10,127.75 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 135.08 अंकों की तेजी के साथ 32,968.02 पर खुला और 36.78 अंकों या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 32,869.72 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,008.47 के ऊपरी और 32,785.76 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (2.80 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.26 फीसदी), एचडीएफसी (1.22 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.06 फीसदी) और टाटा स्टील (1.02 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – कोल इंडिया (2.09 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.17 फीसदी), मारुति (1.10 फीसदी), सन फार्मा (0.95 फीसदी) और रिलायंस (0.92 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 14.67 अंकों की गिरावट के साथ 16742.60 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 93.11 अंकों की मामूली तेजी के साथ 17924.37 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 53.25 अंकों की तेजी के साथ सुबह 10,175.05 पर खुला और 5.95 अंकों या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 10,127.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,179.20 के ऊपरी और 10,095.70 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में तेजी रही जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी (1.37 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.08 फीसदी), धातु (0.50 फीसदी), तेल व गैस (0.31 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.30) में शामिल रहे।
गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (0.66 फीसदी), रियल्टी (0.54 फीसदी), ऊर्जा (0.54 फीसदी), बिजली (0.41 फीसदी) और बैंकिंग सेवाएं (0.30 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,088 शेयरों में तेजी और 1,604 में गिरावट रही, जबकि 189 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।